Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले 2025 में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इस पहल के तहत, हरियाणा के कई शहरों से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों का अब महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी दो मिनट का ठहराव रहेगा, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को प्रयागराज तक की यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ये विशेष ट्रेनें सीमित अवधि के लिए संचालित की जा रही हैं।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
1. भगत की कोठी-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल (04813/04814)
- प्रस्थान (भगत की कोठी से): 5 फरवरी, शाम 4:00 बजे
- गंतव्य (पाटलीपुत्र पहुंचने का समय): 7 फरवरी, सुबह 2:00 बजे
- वापसी (पाटलीपुत्र से): 7 फरवरी, सुबह 4:30 बजे
- गंतव्य (भगत की कोठी पहुंचने का समय): 8 फरवरी, दोपहर 1:45 बजे
- कोच संरचना: 1 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बे (कुल 23 डिब्बे)
2. जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल (04815/04816)
- प्रस्थान (जोधपुर से): 22 फरवरी, शाम 4:20 बजे
- गंतव्य (पाटलीपुत्र पहुंचने का समय): 24 फरवरी, सुबह 2:00 बजे
- वापसी (पाटलीपुत्र से): 24 फरवरी, सुबह 4:30 बजे
- गंतव्य (जोधपुर पहुंचने का समय): 25 फरवरी, दोपहर 1:40 बजे
- कोच संरचना: 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बे (कुल 24 डिब्बे)
3. बीकानेर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल (04721/04722)
- प्रस्थान (बीकानेर से): 8 और 15 फरवरी, शाम 7:00 बजे
- गंतव्य (पाटलीपुत्र पहुंचने का समय): तीसरे दिन, सुबह 2:00 बजे
- वापसी (पाटलीपुत्र से): 10 और 17 फरवरी, सुबह 4:30 बजे
- गंतव्य (बीकानेर पहुंचने का समय): अगले दिन, सुबह 11:30 बजे
- कोच संरचना: 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बे (कुल 24 डिब्बे)
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रहेगा।
रेलवे की इस पहल से महाकुंभ जाने वाले हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
source https://www.nayaharyana.com/2025/01/mahakumbh-2025_31.html