प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 19 श्रद्धालु घायल हैं. जानकारी के मुताबिक़ एक बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हुई है, बस और बोलेरो सवार सभी लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. फिलहाल, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
प्रयागराज के डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उधर, ख़बर लगते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, डीएम रवींद्र कुमार मांदड और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे. जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात ये हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई और हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए जा रहे थे.
हादसे में बस में सवार 19 लोग भी जख्मी हुए हैं. ये सभी लोग संगम में स्नान के बाद वाराणसी लौट रहे थे. सभी को सीएचसी रामनगर में दाखिल किया गया है. बस में सवार लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. यूपी सरकार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
द भारत ख़बर डॉट कॉम