दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सरकार अरविंद केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक निवास (6, फ्लैग स्टाफ रोड) को दिल्ली स्टेट गेस्ट हाउस में बदलने की योजना बना रही है। ये वही बंगला है जिसे विपक्ष ने "शीश महल" कहकर आलोचना की थी। इस पर 52 करोड़ रुपये के खर्च को लेकर विवाद हुआ था। अब ख़बर है कि दिल्ली सरकार इसे विदेशी मेहमानों, नौकरशाहों और सरकारी आयोजनों के लिए इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है। हालांकि, इस प्रस्ताव को अभी कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है।
द भारत ख़बर डॉट कॉम