रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिला के गांव मांडोठी निवासी एक योगा टीचर का शव हत्या के 53 दिन बाद दादरी जिला के गांव पैंतावास कलां के पास खेत में दबा मिला है। एफएसएल टीम और सीआईए ने जमीन की खुदाई कर शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान 46 साल के जयदीप के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ जयदीप रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योगा टीचर था। वह रोहतक में ह रहता था और कभी-कभार अपने परिजनों से मिलने घर जाता था। 3 फरवरी को जयदीप के परिजनों ने शिव कॉलोनी पुलिस चौकी में जयदीप के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उस दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से जयदीप के घर बात की गई और उसके चार दिन से यूनिवर्सिटी न आने के बारे में पूछा। इसके बाद परिजनों ने घर न आने की बात कही और पुलिस को शिकायत दी।
अब करीब 53 दिन बाद गांव पैंतावास कलां में गांव से तीन किलोमीटर दूर बाबा गोरखनाथ मंदिर के पास शव खेत में दबा मिला। इसके बाद पुलिस टीम को सूचना मिली और यहां पर बतौर राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार दीपक धनखड़ को मौके पर बुलाया गया। टीम मौके से जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
शिवाजी कॉलोनी से लापता हुए योगा टीचर की हत्या कर चरखी दादरी के गांव पैंतावास की जमीन में दफना दिया था। इस बात का खुलासा पुलिस ने दो हत्यारोपियों को काबू करने के बाद किया है। हालांकि हत्या के पीछे क्या कारण रहा, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। अस्थल बोहर कॉलोनी निवासी जयदीप तीन फरवरी को संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हुा था। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। हालांकि पुलिस उसकी तलाश करती रही और मोबाइल और कॉल डिटेल के आधार पर उसकी जांच की जाती रही। अब पुलिस ने संदेह के घेरे में आए पैंतावास गांव निवासी हरदीप और धर्मपाल को काबू किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जयदीप की हत्या कर उसे गांव की जमीन में दबा दिया था। इस घटना के बाद शिवाजी कॉलोनी पुलिस चरखी दादरी के पैंतावास गांव में शव बरामद करने के लिए रवाना हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
द भारत ख़बर डॉट कॉम