MrJazsohanisharma

GOOD NEWS : दिल्ली जूडो काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया शुरू, 5 अप्रैल को होगा मतदान



SPORTS : दिल्ली जूडो काउंसिल (DJC) ने अपने बहुप्रतीक्षित चुनावों की घोषणा कर दी है। यह चुनाव 5 अप्रैल 2025 को होंगे, और इसके लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं। दिल्ली जूडो काउंसिल, जो जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध है, लंबे समय से चुनावों को लेकर चर्चा में रही है। आइए, इस खबर को विस्तार से समझते हैं।


दिल्ली जूडो काउंसिल ने 12 मार्च 2025 को एक नोटिस जारी किया, जिसमें चुनाव की तारीख और प्रक्रिया की जानकारी दी गई। नोटिस के अनुसार, चुनाव 5 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजे से मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में स्थित लागूना एमराल्ड, प्रेस एन्क्लेव मार्ग पर होंगे। इस चुनाव में सभी संबद्ध इकाइयों से दो-दो प्रतिनिधियों को वोटर के तौर पर नामित करने को कहा गया है। इन प्रतिनिधियों के नाम 28 मार्च 2025 तक रात 9 बजे से पहले दिल्ली जूडो काउंसिल के आधिकारिक ईमेल delhi_judo_council@yahoo.co.in पर या हाथ से जमा करने होंगे। अभी तक चुनाव के लिए अलग अलग खेल अकादमियों और क्लबों की ओर से 70 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.


चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमों के अनुरूप रखने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। सभी नामित प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय खेल संहिता (National Sports Code) का पालन करना होगा और अपने साथ आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र लाना होगा। यह कदम चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है।


चुनाव के दिन की बैठक का एजेंडा भी जारी किया गया है। बैठक की शुरुआत चेयरमैन जगदीश टाइटलर के उद्घाटन भाषण से होगी। इसके बाद सचिव द्वारा पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की जाएगी और उसे मंजूरी दी जाएगी। फिर अंतरिम समिति को भंग करने की पुष्टि होगी, जिसके बाद कोषाध्यक्ष वित्तीय रिपोर्ट पेश करेंगे। मुख्य आकर्षण होगा चुनाव प्रक्रिया का संचालन, जिसमें नई समिति के लिए पदों पर मतदान होगा। अंत में, चेयरमैन की अनुमति से अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी।


चुनाव की घोषणा करने वाले जगदीश टाइटलर, जो दिल्ली जूडो काउंसिल के अंतरिम समिति के चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष हैं, एक बड़े नाम हैं। वे भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में यह चुनाव कितना पारदर्शी और निष्पक्ष होगा, इस पर सभी की नज़रें टिकी हैं।


दिल्ली जूडो काउंसिल के चुनाव सिर्फ खेल प्रशासन के लिए, बल्कि जूडो जैसे खेल को बढ़ावा देने के लिए भी अहम हैं। 

द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन