दिल्ली जुडो काउंसिल के नए नेतृत्व का ऐलान, कर्नल राजपाल सिंह बने अध्यक्ष, महासचिव चुने गए नवीन चौहान



SPORTS NEWS : दिल्ली जुडो काउंसिल (Delhi Judo Council) के चुनाव आज, 5 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुए, और नए नेतृत्व का ऐलान कर दिया गया है। यह चुनाव खिड़की एक्सटेंशन, मालवीय नगर, नई दिल्ली स्थित लगूना एमराल्ड में आयोजित किया गया, जहाँ खेल और पारदर्शिता का शानदार मेल देखने को मिला।दिल्ली जुडो काउंसिल के नए अध्यक्ष के रूप में कर्नल राजपाल सिंह का चयन हुआ है, जो स्वतंत्र क्लब से जुड़े हैं। कर्नल सिंह के व्यापक प्रशासनिक अनुभव और खेल के विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में काउंसिल नई ऊंचाइयों को छुएगी। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ कुमार, और दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन से परमजीत सिंह ने की, जिससे इसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।"

इसके अलावा, भारतीय जुडो अकादमी से नवीन चौहान को काउंसिल का महासचिव चुना गया है। नवीन चौहान ने सभी हितधारकों के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि  नए नेतृत्व का लक्ष्य दिल्ली में जुडो को हर स्तर पर बढ़ावा देना और खेल के विकास में एक नई क्रांति लाना है। यह कदम केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे खेल समुदाय के लिए एक नई शुरुआत का संकेत है। 

नई टीम में खजांची के पद पर सोनम को जिम्मेदारी सौंपी गई है और ख़ास बात ये है कि अर्जुन अवार्डी अकरम शाह को एथलीट्स कमीशन का प्रमुख बनाया गया है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ियों की आवाज काउंसिल के निर्णयों में मजबूती से सुनी जाए।

एक युवा जुडो खिलाड़ी ने कहा, 'अकरम शाह सर जैसे दिग्गज का हमारे साथ होना हमारे लिए प्रेरणा है। हम उम्मीद करते हैं कि अब खेल को और बेहतर मंच मिलेगा। वहीं, एक अन्य सदस्य ने बताया कि 'नए नेतृत्व से हमें विकास और समावेशी नीतियों की उम्मीद है।'

नए चुने गए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष के रूप में रवि कपूर, सुमन गोगी, प्रोफेसर धनंजय शॉ, तेजबीर सिंह, रणबीर सिंह, रमेश शाह, और नीना सैनी शामिल हैं। संयुक्त सचिव के पद पर मुबीनुल हसन, हेमंत राठी, विनोद रावत, संगीता गुप्ता, ललित, सीमा अतल, और इंदु शर्मा को चुना गया है। कार्यकारी सदस्यों में राकेश धवन, मसरूर हसन, और अमर शामिल हैं।

अपनी पहली बैठक में, नए नेतृत्व ने समावेशी शासन और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए पांच नई समितियोंएथलीट्स कमीशन, वुमेंस कमीशन, एथिक्स एंड डिसिप्लिन कमीशन, टेक्निकल कमेटी, और लीगल कमेटीके गठन का प्रस्ताव पास किया। इन समितियों के प्रमुखों का चयन जल्द ही संबंधित विशेषज्ञों के साथ परामर्श से किया जाएगा।"

नए चुने गए अध्यक्ष कर्नल राजपाल सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारत जुडो फेडरेशन के अध्यक्ष जगदीश टायलर से काउंसिल के चेयरमैन के रूप में मार्गदर्शन जारी रखने का आग्रह किया। जगदीश टायलर चुनाव के दौरान मौजूद रहे, उन्होंने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और नए नेतृत्व को अपना समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई।

भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन