चरखी दादरी जिले की फोगाट खाप-19 विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी है। उन्होंने कहा कि जल्द दादरी और भिवानी जिले की खापों की पंचायत बुलाई जाएगी।
source https://www.nayaharyana.com/2024/08/olympics.html
चरखी दादरी जिले की फोगाट खाप-19 विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी है। उन्होंने कहा कि जल्द दादरी और भिवानी जिले की खापों की पंचायत बुलाई जाएगी।
source https://www.nayaharyana.com/2024/08/olympics.html
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।