नई दिल्ली: दिल्ली की शाहदरा पुलिस ने हिप्नोटाइज और काले जादू के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए ठगों की पहचान नईम और हन्नान के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से ठगी कर लुटे गए जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक 22 जून को शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव थाने में एक महिला ने शिकायत की थी।
‘आंख बंद करो, 10 कदम चलो, ठीक हो जाएगी बीमारी…’ हिप्नोटाइज करने वाले गिरफ्तार
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
