दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Government) जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को प्रमोशन दे सकती है. 1 जुलाई 2022 को 8,000 से अधिक केंद्रीय अधिकारियों को प्रमोशन देने के बाद अब एक बार फिर सरकार कई अधिकारियों को प्रमोशन देने की तैयारी में है. केंद्रीय कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कहा कि अगले 2 से 3 सप्ताह में प्रमोशन की घोषणा कर दी जाएगी. पीआईबी के एक ट्वीट में बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सरकार प्रमोशन को लेकर गंभीर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में व्यक्तिगत रुचि ली है.
कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है अच्छी खबर,केंद्रीय मंत्री ने प्रमोशन पर कही बड़ी बात
द भारत खबर
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
