नई दिल्ली: महंगाई से पहले से ही परेशान देशवासियों को आज एक और झटका लगा है… रसोई में खाना पकाना अब और महंगा हो गया है… दूध के दाम पहले ही बढ़ा दिये गए हैं और अब आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है….6 अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है…उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित 5 राज्यों में चुनाव के कारण बीते दिनों रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया था… अब किन राज्यों में कितने के एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे और कहां एक हज़ार रुपए से भी महंगा मिलेगा सिलेंडर बतायेंगे इस रिपोर्ट में…
राजधानी दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये होगी, जबकि कोलकाता में आपको 976 रुपये खर्च करने होंगे…. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 965.50 रुपये होगी, और लखनऊ में 987.50 रुपये खर्च करने होंगे….. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये हो गई है, जो पहले यह 899.50 रुपये थी…अगर कोलकाता की बात करें, तो 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी के सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 976 रुपये होगी….इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है…. इतना ही नहीं पटना वालों को यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये महंगी हो गयी है…. अब बात करते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतों की…. आज ही सरकार ने 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है… नई बढ़ोतरी ने मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के पार भेज दी है…. मालूम हो कि नवंबर में पिछली बढ़ोतरी के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है…
आम जनता की जेब में आग लग रही है… दूध पेट्रोल डीजल और अब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये गए हैं… लेकिन बड़ा सवाल ये है कि चुनावों से पहले दाम क्यों नहीं बढ़ाये गए.