नूपुर शर्मा : नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के मामले में बड़ी राहत मिली है। जज सूर्यकांत और जज जेबी पारदीवाला की स्पेशल बेंच ने नूपुर के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि सभी मामलों की जांच अब दिल्ली पुलिस करेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होगी।
नूपुर शर्मा के पक्ष में फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा केस में सुनवाई करते हुए कहा कि उनको अधिकार है कि वह अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों को रद्द कराने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट जा सकती हैं। दरअसल, नूपुर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी और मांग की थी कि उनके खिलाफ देश भर में दर्ज मामलों को कल्ब और ट्रांसफर किया जाए, और उन्हें अनुमति दी जाए की वह अपने खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जा सकें। हाई कोर्ट ने इन सभी मांगों को मान ली है।
