नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में दो रोमियो हेलिकॉप्टर शामिल हुए हैं. रोमियो नाम पर मत जाइए. इसका असली नाम है एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर. इसके नाम में लगा R ही रोमियो का शॉर्टफॉर्म है. अभी 21 हेलिकॉप्टर और आएंगे. इनके आने में करीब तीन साल और लगेंगे. इस हेलिकॉप्टर को भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत IAC Vikrant पर भी तैनात किया जा सकता है. एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर को अमेरिका की स्कोरस्की एयरक्राफ्ट कंपनी ने बनाया है. रोमियो हेलिकॉप्टर के कुल मिलाकर पांच वैरिएंट्स हैं. इनका उपयोग निगरानी, जासूसी, वीआईपी मूवमेंट, हमला, सबमरीन खोजना और उसे बर्बाद करने में काम आ सकता है.
भारतीय नौसेना में शामिल हुआ Romeo हेलिकॉप्टर
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
