दिल्ली :दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बाइक या स्कूटी द्वारा सफर करने पर अब आपको बीस हजार रुपये का चालान भरना होगा। इसकी शुरुआत ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से कर दी है। पांच दुपहिया वाहनों के 20-20 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं। दरअसल प्रतिबंधित होने के बावजूद एक्सप्रेस पर दुपहिया और तीन पहिया वाहनों को रोक पाने में NHAI और ट्रैफिक पुलिस लगातार विफल ही साबित हो रही थी। ऐसे में इस रूट में ये वाहन दुर्घटना का सबब भी बन रहे थे।
भूलकर भी इस रोड पर न ले जाएं अपनी बाइक-स्कूटी, एक झटके में देना पड़ जाएगा 20,000 का जुर्माना

प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment