राजस्थान : राजस्थान के जोधपुर में वायु सेना की तरफ से आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती के दौरान एक नकलची ब्लूटूथ से चीटिंग करते पकड़ा गया. एसएचओ ने बताया कि चीटिंग करने वाला आरोपी परीक्षार्थी हरियाणा के जींद का रहने वाला है. उसका नाम हरदीरप सिंह है. आरोपी के पास से मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और सिम जब्त कर ली गई. वायु सेना के परीक्षा स्टाफ ने आरोपी परीक्षार्थी को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपा दिया है. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है.
वायु सेनाभर्ती परीक्षा में नकल करने की कोशिश, ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया युवक
Previous Articleमिस्र में जमीन के नीचे से निकला प्राचीन ‘सूर्य मंदिर’!
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
