चंडीगढ़ : सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई पंजाबी सिंगर्स और आर्टिस्ट की सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं. मीका सिंह ने भी इस बारे में बीते दिनों बयान दिया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी. अब पंजाब के मशहूर सिंगर जानी की जान को खतरा बताया जा रहा है. सिंगर जानी ने पंजाब के डीजीपी और मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की है. जानी ने गैंगस्टरों से अपनी जान को खतरा बताया है.
द भारत खबर
