हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार, 20 दिसंबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम में 15 से 20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौटाला परिवार के निकटवर्ती और विभिन्न राज्यों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
भव्य तैयारियां, प्रतिमा स्थापना भी होगी
कार्यक्रम स्थल पर स्माधी स्थल की सफाई, पंडाल लगाने और भोजन व्यवस्था का काम पूरा हो चुका है। पूर्व सीएम देवीलाल की तर्ज पर ओम प्रकाश चौटाला की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी, हालांकि यह अभी तैयार नहीं हुई है। अभय चौटाला ने कहा कि उनके पिता सिर्फ एक पार्टी या समुदाय के नहीं, बल्कि सभी के नेता थे, इसलिए सभी को निमंत्रण दिया गया है।
सुरक्षा और सरकार पर जमकर हमला
अपनी Z+ सुरक्षा वापसी के मामले पर अभय चौटाला ने कहा कि मामला कोर्ट में है और अदालत ही फैसला करेगी। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ गई है।”
कर्ण चौटाला ने दिए विस्तृत आमंत्रण
जिला परिषद अध्यक्ष कर्ण चौटाला ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला के नेतृत्व में हर फैसला होता था और उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी।
20 दिसंबर को तेजाखेड़ा में ओम प्रकाश चौटाला की बरसी न केवल एक भावनात्मक श्रद्धांजलि समारोह होगा, बल्कि इसे इनेलो के लिए राजनीतिक एकजुटता और विपक्षी ताकत प्रदर्शित करने का एक मंच भी माना जा रहा है। अभय चौटाला के तीखे बयानों से साफ है कि पार्टी आने वाले समय में सरकार पर किसानों, रोजगार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जोरदार हमला बोलने की तैयारी कर रही है।


