Haryana Patwari Recruitment 2026: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही पटवारियों की भारी कमी अब जल्द दूर होने जा रही है। राजस्व विभाग को आगामी दो महीनों के भीतर करीब 2700 नए पटवारी मिलने जा रहे हैं, जिनकी एक वर्षीय प्रशिक्षण अवधि पूरी हो चुकी है।
इन ट्रेनी पटवारियों की नियुक्ति से पहले विभागीय परीक्षा अनिवार्य है, जिसके लिए राजस्व विभाग ने आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
15 से 17 जनवरी तक होंगी लिखित परीक्षाएं
राजस्व विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार,
15 से 17 जनवरी 2026 तक लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी
19 जनवरी 2026 को प्रैक्टिकल परीक्षा होगी
परीक्षा में ट्रेनी पटवारियों को गणित, भूमि अभिलेख नियमावली (Land Record Manual) सहित अन्य जरूरी विषयों के पेपर देने होंगे।
इन 16 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
पटवारी विभागीय परीक्षा हरियाणा के निम्न जिलों में स्थित प्रशिक्षण केंद्रों पर होगी—
कैथल, करनाल, सिरसा, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, सोनीपत, भिवानी, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पानीपत, पंचकूला और जींद।
प्रशिक्षण पूरा, अब नियुक्ति का रास्ता साफ
गौरतलब है कि ये सभी ट्रेनी पटवारी राज्य के 16 जिलों में स्थित पटवार प्रशिक्षण केंद्रों में एक साल का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। नियुक्ति में देरी को लेकर ये ट्रेनी पटवारी पहले कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
अब विभागीय परीक्षा के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा।
आम जनता को मिलेगा बड़ा फायदा
2700 नए पटवारियों की नियुक्ति से—
सरकार का मानना है कि इससे राजस्व व्यवस्था मजबूत होगी और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।


