हरियाणा के फरीदाबाद शहर से आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के किराए के कमरे में छापेमारी करके लगभग 300 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक बरामद किया है। इसके अलावा, एक एके-56 राइफल, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस और 5 लीटर रसायन भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर की पहचान और कार्यवाही का कालक्रम
इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. आदिल अहमद है, जो मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पहले 7 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। गहन पूछताछ के दौरान ही उसने फरीदाबाद में विस्फोटक जमा करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।
डॉ. आदिल अहमद पहले अनंतनाग के जीएमसी (Government Medical College) में प्रैक्टिस करता था। उसने वर्ष 2024 में वहां से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रैक्टिस शुरू कर दी। जांच में पता चला है कि उसने फरीदाबाद में करीब तीन महीने पहले एक कमरा सिर्फ अपना सामान रखने के लिए किराए पर लिया था। वह स्वयं उस कमरे में नहीं रहता था, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा था।
बरामदगी का विवरण और अंतर-राज्यीय कनेक्शन
छापे के दौरान पुलिस ने कमरे से कुल 14 बैग बरामद किए, जिनमें सारा विस्फोटक और हथियार भरे हुए थे। इस ऑपरेशन के दौरान मौके पर 10-12 पुलिस वाहनों की तैनाती की गई थी। यह मामला अब और भी गंभीर हो गया है क्योंकि इसके सूत्र जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात तक जाते हैं। विभिन्न राज्यों की एजेंसियां मिलकर इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी हुई हैं।
