हरियाणा के गुरुग्राम में ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई के लिए लगाए गए नाके के पास ही पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नशे में धुत एक ASI ने विधायक मुकेश शर्मा के काफिले में शामिल पायलट स्कॉर्पियो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो चालक घायल हो गया, जबकि विधायक मुकेश शर्मा बाल-बाल बच गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
नाके के पास ही हुआ एक्सीडेंट, बड़ा हादसा टला
यह हादसा गुरुग्राम के सेक्टर 4/7 चौक स्थित INOX मॉल के सामने हुआ, जहां नए साल की सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के लिए नाका लगाया गया था। उसी नाके के पास ASI बलजीत सिंह ने अपनी निजी वेन्यू कार से विधायक के काफिले की पायलट स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।
स्कॉर्पियो के पीछे वाली गाड़ी में विधायक मुकेश शर्मा खुद मौजूद थे।
पायलट गाड़ी में 4 सुरक्षा कर्मी सवार थे।
तेज रफ्तार में यू-टर्न लेते वक्त मारी टक्कर
नाका प्रभारी रमेश के अनुसार, ASI बलजीत सिंह ने तेज रफ्तार में अचानक यू-टर्न लिया, इसी दौरान रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही विधायक के काफिले की पायलट गाड़ी से उनकी वेन्यू कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी को भारी नुकसान हुआ और चालक घायल हो गया।
नशे में था ASI, नंबर प्लेट भी गायब
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ASI शराब के नशे में था, उसकी आंखें लाल थीं और वह ठीक से बात करने की स्थिति में नहीं था।
हैरानी की बात यह रही कि:
वेन्यू कार की अगली नंबर प्लेट गायब थी
पिछली नंबर प्लेट के अक्षर भी अधूरे थे
जबकि शहर में नंबर प्लेट टेम्परिंग पर सख्ती की जा रही है।
विरोध पर हुई नोकझोंक, हाथापाई तक पहुंचा मामला
आरोप है कि जब पायलट गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हादसे का विरोध किया, तो ASI और उसके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से तीखी बहस और हाथापाई तक की स्थिति बन गई। इसके बाद विधायक मुकेश शर्मा को खुद गाड़ी से उतरकर आला अधिकारियों को सूचना देनी पड़ी।
नए साल के पहले दिन FIR, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
घटना की गंभीरता को देखते हुए नाका प्रभारी ने 1 जनवरी 2026 को ही आरोपी ASI समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। इसके साथ ही सभी को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और वेन्यू कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर जीरो टॉलरेंस: गुरुग्राम पुलिस
गुरुग्राम पुलिस की पीआरओ टीम ने चारों पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन की पुष्टि करते हुए कहा कि नववर्ष पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। ऐसे में अपने ही पुलिसकर्मी द्वारा नियम तोड़ना बेहद गंभीर मामला है।
नियम सभी के लिए समान हैं
चाहे आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा
व्यस्त चौक पर हुआ हादसा, बड़ा खतरा टला
जहां यह हादसा हुआ, वह गुरुग्राम का अत्यंत व्यस्त जंक्शन है। अगर टक्कर कुछ सेकंड पहले या बाद में होती, तो एक बड़ा जानलेवा हादसा भी हो सकता था।



