New Highway: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हाथरस और संभल जिले के लोगों के लिए सड़क कनेक्टिविटी को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने हाथरस से सासनी होते हुए संभल तक नए स्टेट हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह प्रस्ताव मंजूरी के बाद पश्चिमी यूपी की यातायात व्यवस्था को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
प्रस्तावित स्टेट हाईवे की कुल लंबाई 81.41 किलोमीटर होगी, जिससे तीनों जिलों के बीच सीधा और तेज संपर्क स्थापित होगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से इस परियोजना का प्रारंभिक सर्वे पूरा कर लिया गया है और अब शासन स्तर से स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
हाईवे का सबसे लंबा हिस्सा अलीगढ़ जिले में प्रस्तावित है, जहां करीब 53 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इसके अलावा हाथरस जिले में लगभग 14 किलोमीटर और संभल जिले में करीब 15 किलोमीटर तक यह नया स्टेट हाईवे विकसित किया जाएगा। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
नई परियोजना के तहत मौजूदा संकरी सड़कों को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा। वर्तमान में करीब 5 मीटर चौड़ी सड़कों को बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही सुरक्षित और सुचारू हो सके। यह मार्ग भविष्य में नेशनल हाईवे-509, यानी आगरा-मुरादाबाद रोड से भी जोड़ा जाएगा, जिससे अंतरजिला और अंतरराज्यीय यातायात को गति मिलेगी।
हाईवे बनने से हाथरस, सासनी, अलीगढ़, आगरा और संभल के बीच सफर करने वाले लोगों को अलीगढ़ शहर के भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ व्यापार, उद्योग और परिवहन से जुड़े लोगों को भी बड़ा लाभ होगा। बेहतर सड़क नेटवर्क से क्षेत्र में निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारों के मुताबिक अभी हाथरस से संभल पहुंचने में करीब 2 से ढाई घंटे का समय लगता है, लेकिन नया स्टेट हाईवे बनने के बाद यही दूरी लगभग सवा घंटे में पूरी की जा सकेगी। भविष्य में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में इस मार्ग को नेशनल हाईवे में तब्दील किए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

