हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी सुरक्षा संबंधी खबर सामने आई है। मंगलवार देर रात सेक्टर-20 स्थित महिला पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया गया। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब कुछ अज्ञात युवक बाइक पर आए और थाने की दीवार पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए।
हमले की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जांच में पाया गया कि आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
हमले के कुछ घंटों बाद आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी (KLA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है कि “25 नवंबर रात 10:15 बजे सिरसा महिला थाना पर अटैक किया गया।”
इस दावे के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं।
सात लोग हिरासत में, पंजाब पुलिस से संपर्क
सूत्रों के अनुसार फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की वजह से पुलिस आरोपी युवकों तक पहुंच गई है। सिरसा पुलिस ने अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
सिरसा पुलिस ने इस मामले में पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया है क्योंकि हाल ही में पंजाब में भी इसी प्रकार का हमला हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहली आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई ट्रक का टायर फटा हो, लेकिन कुछ सेकंड बाद पुलिस और आसपास के लोगों की आवाजाही से स्पष्ट हो गया कि मामला गंभीर है। पास की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि सुबह 9 बजे तक पुलिस जांच में जुटी थी और कई साक्ष्य एकत्र किए जा रहे थे।
पंजाब में भी इसी रात धमाका, तीन घायल
घटना के ठीक कुछ घंटे बाद पंजाब के गुरदासपुर सिटी थाना के पास भी धमाका हुआ। हालांकि शुरुआती बयान में पुलिस ने इसे टायर फटना बताया, लेकिन घटना के बाद आया वीडियो और KLA का दावा इसे आतंकी हमले की ओर इंगित करता है। इस घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए हैं।
जांच एजेंसियां अलर्ट पर
दोनो राज्यों में एक ही रात आतंकी संगठन द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद यह मामला बड़ी सुरक्षा चुनौती के रूप में सामने आया है। खुफिया विभाग, NIA और केंद्रीय एजेंसियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।



