चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने राजनीतिक विरोधियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के बढ़ते समर्थन से बौखलाए विरोधी झूठ, फरेब और गलत बयानबाजी के जरिए साजिशें रच रहे हैं, लेकिन इनेलो न झूठ का सहारा लेती है, न डरती है और न ही किसी दबाव में आने वाली पार्टी है।
अभय चौटाला ने सोशल मीडिया और प्रेस बयान के माध्यम से साफ शब्दों में कहा, “हमारी राजनीति का आधार संघर्ष, सच, सिद्धांत और जनता का विश्वास है। कोई भी अफवाह, झूठा प्रचार या गलत बयानबाजी इसे हिला नहीं सकती।”
उन्होंने विरोधियों को खुली चेतावनी दी कि जो लोग गलत आरोपों और भ्रामक बातों के सहारे राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं, वे इनेलो और जनता के जनादेश के बीच झूठ की दीवार खड़ी करने की कोशिश न करें। अभय ने कहा, “हम न केवल ऐसे लोगों से जवाब तलब करेंगे, बल्कि मानहानि के तहत कानूनी कार्रवाई करके उनसे माफी भी मंगवाएंगे।”
अभय चौटाला ने भरोसा जताया कि हरियाणा की जनता सब कुछ देख-सुन रही है और समझ रही है। उन्होंने कहा, “समय आने पर जनता खुद जवाब देगी। इनेलो का संघर्ष जनता की आवाज है, जिसे कोई मिथ्या प्रचार कमजोर नहीं कर सकता।”
गौरतलब है कि हाल के महीनों में हरियाणा में इनेलो की जनसभाओं और रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसे लेकर अन्य राजनीतिक दलों में बेचैनी साफ दिखाई दे रही है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनों में इनेलो और मजबूत होकर उभरेगी और झूठ के सहारे चल रहे प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देगी।
