HKRNL Jobs: हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) ने राज्य के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का एक बड़ा अवसर उपलब्ध कराया है। निगम के माध्यम से इजराइल में नौकरी के लिए 25 से 50 वर्ष की आयु के उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1600 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पात्रता के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और अंग्रेजी पढ़ने-लिखने की बुनियादी समझ होना आवश्यक है।
उपलब्ध पदों में सेरेमिक टाइलिंग के 1000 पद, ड्राई वॉल वर्कर के 300 पद और राजमिस्त्री के 300 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 1,62,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जिससे यह अवसर युवाओं के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है।
चयनित उम्मीदवारों को महीने में 21 से 26 दिन यानी लगभग 182 घंटे काम करना होगा। इजराइल में नियुक्त कंपनियों द्वारा ओवरटाइम, भोजन, यातायात भत्ता, मेडिकल सुविधा और साप्ताहिक अवकाश उनके नियमों के अनुसार दिया जाएगा। उम्मीदवार का चयन आमने-सामने इंटरव्यू के आधार पर होगा और उनकी नियुक्ति इजराइल के किसी भी स्थान पर की जा सकती है।
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम तीन साल का इंटीरियर वर्क का अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का पुलिस रिकॉर्ड पूरी तरह साफ होना चाहिए और भारतीय नागरिकता अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए और उसके पास कम से कम तीन वर्ष की वैधता वाला पासपोर्ट होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया में राज्य स्तरीय प्री-स्क्रीनिंग, अंग्रेजी ज्ञान की जांच, अनुभव सत्यापन, इजराइल टीम द्वारा तकनीकी परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, पुलिस सत्यापन और वीज़ा प्रक्रिया शामिल होगी। हालांकि वीज़ा, हवाई टिकट, मेडिकल टेस्ट और PCC का खर्च उम्मीदवार को खुद उठाना होगा। चयन के बाद उम्मीदवार को NSDC को 10,000 रुपये + GST पंजीकरण शुल्क देना होगा।
इजराइल पहुंचने के बाद चयनित उम्मीदवारों को नियोक्ता द्वारा निर्धारित निर्माण स्थलों पर काम करना होगा और नौकरी अवधि पूरी होने के बाद भारत वापसी का खर्च भी उम्मीदवार को खुद वहन करना होगा। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है जो विदेश में बेहतर वेतन और कैरियर का अवसर तलाश रहे हैं।


