Entertainment Desk, Aaj Samaj: ग्लोबल स्टार बन चुकीं भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, फिल्म निर्माता और गायिका प्रियंका चोपड़ा जोनास अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इस बार अपनी बेटी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसे हर कोई देखना पसंद रहा है। बेटी ने देसी मॉम को ऐसा तोहफा दिया है कि वह उसे देखकर इमोशनल हो गईं।
ये भी पढ़ें : Dhurandhar Collection: दो दिनों में ही फिल्म की बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन 60 करोड़ पार
महज 3 साल की है मालती

मालती महज 3 साल की है और प्रियंका अपनी बेटी को बहुत प्यार करती हैं। दरअसल, उनकी इस नन्हीं परी ने एक स्केच बनाया है जिसे प्रियंका ने अपने फैंस के साथ साझा किया है। पहले भी मालती संग अपने बिताए पलों को मिस वर्ल्ड 2000 प्रतियोगिता की विजेता प्रियंका चोपड़ा कई बार साझा कर चुकी हैं। प्रियंका ने साथ ही लिखा है कि स्केच को देखकर काफी भावुक हो गईं।
ये भी पढ़ें : Akshara Singh: जानें इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने कथावाचक इंद्रेश से क्यों मांगी माफी

