Punjab News: चंडीगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी तब मिली जब उन्होंने इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी मर्डर केस में वॉन्टेड एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह ऑपरेशन DCC और सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन की जॉइंट टीम ने SSP (UT) की देखरेख में किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी कुमार (35 साल) बेटे सुखमेश कुमार के तौर पर हुई है। एक टिप-ऑफ पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने उसे खरड़ (SAS नगर) की भगत घाट कॉलोनी में श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया।
शूटरों को पनाह देने का आरोप
पुलिस के मुताबिक, सनी कुमार ने इंदरप्रीत सिंह की हत्या से पहले जानबूझकर मुख्य आरोपी और घटना को अंजाम देने वाले शूटरों को पनाह दी थी और लॉजिस्टिक सपोर्ट (इक्विपमेंट वगैरह) दिया था। वह घटना के बाद से फरार था।
Punjab News: संसद में बिजली बिल पेश होने के बाद किसान संगठनों का बड़े विरोध का ऐलान
गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी सनी कुमार के पास से एक देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोपी के खिलाफ सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में FIR नंबर 129 (तारीख 01.12.2025) के तहत BNS की धारा 103, 3(5), 341(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है कि उसके घर पर कौन से शूटर रुके थे और घटना से जुड़े दूसरे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
