
PM Modi West Bengal Visit, कोलकाता/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रानाघाट में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर इवेंट वाली जगह नहीं उतर पाया।
रानाघाट के ताहेरपुर में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होनी थी, मगर बताया जा रहा है कि खराब विजिबिलिटी की वजह से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर वहां लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर कोलकाता लौट आया है और अब वह रानाघाट के ताहेरपुर नेताजी पार्क में आयोजित जनसभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें : PM Modi Oman Visit : भारत और ओमान के बीच आपसी रिश्तों को मिली नई ऊर्जा : मोदी
