Haryana HPSC Bharti News: हरियाणा के युवाओं और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि चयन प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
12 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेंगे इंटरव्यू
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान कुल 6 विषयों की भर्तियों के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग के मुख्यालय पंचकूला में उपस्थित होना होगा।
इन विषयों के लिए जारी हुआ इंटरव्यू शेड्यूल
HPSC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स) भर्ती के उम्मीदवारों के इंटरव्यू 12 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। वहीं कंप्यूटर साइंस विषय के अभ्यर्थियों के लिए 13 और 14 जनवरी को साक्षात्कार निर्धारित किए गए हैं।
राजनीति विज्ञान (पॉलिटिकल साइंस) विषय के उम्मीदवारों को 19 और 21 जनवरी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा इंग्लिश विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 28 और 29 जनवरी को इंटरव्यू आयोजित होंगे।
फरवरी में हिंदी और जियोग्राफी विषय के इंटरव्यू
कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) विषय के लिए इंटरव्यू 2 और 5 फरवरी को होंगे। वहीं जियोग्राफी विषय के उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए आयोग ने 23 और 26 फरवरी की तारीख तय की है। आयोग ने साफ किया है कि सभी इंटरव्यू पंचकूला स्थित HPSC मुख्यालय में ही लिए जाएंगे।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
HPSC द्वारा इंटरव्यू शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवारों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह प्रक्रिया करियर की दिशा तय करने वाला बड़ा अवसर मानी जा रही है। अब उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने दस्तावेज और विषय से संबंधित तैयारी को अंतिम रूप दें, ताकि इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।



