UBT Sena & MNS Alliance, (द भारत ख़बर), मुंबई: महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ) की चुनावों में हाथ मिलाने की जो बातें सामने आ रही थीं, वह सच हो गई हैं। दोनों ने आज मुंबई महानगरपालिका चुनाव साथ लड़ने का ऐलान कर दिया। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (UBT Sena Chief Uddhav) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवारों के साथ आज पहले शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीएमसी चुनाव ( BMC elections) साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया।
मराठी होगा और हमारा होगा मुंबई का मेयर : राज ठाकरे
ऐसा 20 वर्ष बाद होगा जब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे (Raj Thackeray) एक साथ चुनाव लड़ेंगे। राज ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र जिस पल का अरसे से इंतजार कर रहा था कि शिवसेना और मनसे साथ आएं, आज हम आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन हो गया है और मुंबई का मेयर एक मराठी होगा और हमारा होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा, हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं। उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र के मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है और इसके साथ ही मराठी मानुष की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Maharashtra Politics: 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव-राज, हमेशा साथ रहने का वादा

