सिरसा: शहर के गौशाला रोड पर स्थित चौधरी देवीलाल टाउनशिप (कॉम्प्लेक्स) के निवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे इस इलाके में अब बड़े स्तर पर विकास कार्य होने जा रहे हैं। नगर परिषद सिरसा ने टाउनशिप को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली है, जिसके तहत करोड़ों रुपये के विकास कार्य जल्द शुरू होंगे।
बुनियादी सुविधाओं पर रहेगा फोकस
नगर परिषद की योजना के अनुसार, चौधरी देवीलाल टाउनशिप में सबसे पहले बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। वर्षों से खराब हालत में पड़ी सड़कों की जगह अब नई और पक्की सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी। इसके साथ ही बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए नया सीवर सिस्टम बिछाया जाएगा और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन डाली जाएगी।
हरियाली और बच्चों के लिए पार्क की सौगात
टाउनशिप को बेहतर और रहने योग्य बनाने के उद्देश्य से इलाके में हरियाली पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। योजना के तहत यहां दो नए आधुनिक पार्क विकसित किए जाएंगे, जहां बच्चों के खेलने के साथ-साथ बुजुर्गों और युवाओं को सुबह-शाम टहलने की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल वातावरण सुधरेगा बल्कि क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी।
टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्द दिखेगा काम धरातल पर
नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप भट्टी ने बताया कि चौधरी देवीलाल टाउनशिप में सफाई व्यवस्था को पहले ही प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि सभी प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होते हुए नजर आएंगे। चेयरमैन ने भरोसा दिलाया कि कार्य पूरा होने के बाद यह टाउनशिप सिरसा के सबसे विकसित और आकर्षक इलाकों में शुमार होगी।
स्थानीय लोगों में बढ़ी उम्मीद
नगर परिषद की इस पहल से चौधरी देवीलाल टाउनशिप के निवासियों में नई उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि यदि योजनाएं तय समय पर पूरी होती हैं तो यह इलाका न सिर्फ रहने के लिहाज से बेहतर होगा, बल्कि शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचे में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।



