PM Modi Address Maan Ki Baat Progam, (द भारत ख़बर), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 129वें और इस वर्ष के आखिरी एपिसोड के तहत देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 2025 कैसा रहा, इस पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने इस साल की उपलब्धियों को गिनवाया। साथ ही पीएम ने ‘आपरेशन सिंदूर’ जिक्र किया। इस अलावा प्रधानमंत्री ने ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर अपने विचार रखे।
आपरेशन सिंदूर की तारीफ की
प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंक हमले के प्रतिशोध में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए आपरेशन सिंदूर की तारीफ की और कहा, आज का भारत अपनी सुरक्षा से किसी से कतई कोई समझौता नहीं करता। बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की थी। इसके प्रतिशोध में भारतीय सुरक्षा बलों ने ‘आॅप्ररेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त हमले का बदला लिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच 4 दिन चला संघर्ष
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान व पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद की सुविधाओं को निशाना बनाया गया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मार गिराए गए थे। पाकिस्तान ने भी आपरेशन सिंदूर के जवाब में कार्रवाई की और दोनों देशों के बीच 7 मई से 10 मई तक 4 दिन संघर्ष हुआ। इस भारी नुकसान से प्रभावित होकर, पाकिस्तान के मिलिट्री आपरेशंस के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया, और उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष 10 मई को जमीन, हवा और समुद्र में सभी गोलीबारी सैन्य कार्रवाई रोक देंगे। इसके बाद संघर्षविराम हुआ।
यह भी पढ़ें: PM Mann Ki Baat: पीएम ने रोडियो कार्यक्रम के 127वें एपिसोड को किया संबोधित

