हरियाणा के पंचकूला शहर को जल्द ही एक नई पहचान मिलने जा रही है। सेक्टर-1 स्थित मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में बन रहा Atal Park न सिर्फ पंचकूला बल्कि पूरे ट्राईसिटी क्षेत्र के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने वाला है। यह पार्क भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयीकी स्मृति में विकसित किया जा रहा है, जिसे आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य, संस्कृति और पर्यावरण को जोड़ने की पहल
Atal Park को केवल एक सामान्य पार्क नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, संस्कृति, ज्ञान और पर्यावरण से लोगों को जोड़ने वाले सार्वजनिक स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है। पंचकूला में पहले से कई बड़े पार्क मौजूद हैं, लेकिन इस पार्क की योजना कुछ अलग और खास रखी गई है, ताकि यह हर वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सके।
भव्य प्रवेश द्वार और आधुनिक सुविधाएं
जानकारी के अनुसार, पार्क में एक भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक एंट्री प्लाजा, अटल गैलरी, इंडोर थिएटर, ओपन-एयर थिएटर, फूड कियोस्क, शौचालय और सूचना कार्यालय बनाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग थीम और वेलनेस जोन विकसित किए जा रहे हैं।
साइंस, योग और संस्कृति से जुड़े थीम गार्डन
Atal Park में बच्चों के लिए साइंस गार्डन, फिटनेस और मानसिक शांति के लिए योग गार्डन, औषधीय पौधों के लिए आयुर्वेद गार्डन, सुगंधित पौधों से सजा फ्रैगरेंस गार्डन, कलात्मक गतिविधियों के लिए आर्ट गार्डन और भारतीय विरासत को दर्शाने वाला कल्चरल गार्डन विकसित किया जाएगा। ये गार्डन लोगों को सीखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
सुरक्षा और आधुनिक तकनीक पर खास फोकस
पार्क को आधुनिक स्वरूप देने के लिए लेजर जोन, सजावटी LED लाइटिंग, CCTV सुरक्षा प्रणाली और अन्य बाहरी विकास कार्य किए जा रहे हैं। इससे पार्क में आने वाले लोगों को सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिलेगा।
करीब 20 हजार वर्ग मीटर में होगा विकसित
पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा यह पार्क लगभग 20,786 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। Atal Park का उद्देश्य स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और दूरदर्शी नेतृत्व को समर्पित एक प्रेरणादायक सार्वजनिक स्थल तैयार करना है।
जमीनों की कीमतों में उछाल तय
Atal Park जैसे बड़े प्रोजेक्ट से आसपास के क्षेत्रों में रियल एस्टेट गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। जानकारों का मानना है कि पार्क के पूर्ण होने के बाद मनसा देवी कॉम्प्लेक्स और आसपास के सेक्टरों में जमीनों और प्रॉपर्टी के दाम बढ़ सकते हैं।
250 अटल ई-लाइब्रेरियों का भी उद्घाटन
इसी अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यभर में 250 अटल ई-लाइब्रेरियों का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। इन लाइब्रेरियों का उद्देश्य युवाओं में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना और डिजिटल ज्ञान को सुलभ बनाना है।
कितनी आएगी लागत
जानकारी के मुताबिक, पंचकूला में बन रहे Atal Park और अटल चौक प्रोजेक्ट पर कुल लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। Atal Park का बजट करीब 15 करोड़ रुपये है और यह लगभग 2.25 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है।



