Jind Panipat Road Fourlane News: हरियाणा के जींद से सफीदों होते हुए पानीपत जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश की सबसे खराब सड़कों में गिनी जाने वाली जींद–पानीपत रोड अब नए सिरे से बनेगी। इस सड़क के फोरलेन निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जिससे वर्षों से लंबित परियोजना के धरातल पर उतरने की उम्मीद जगी है।
यह सड़क परियोजना दो चरणों में करीब 113.30 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। पिछले करीब 10 वर्षों से इस रोड को फोरलेन या चौड़ा करने को लेकर योजनाएं बनती रही हैं, लेकिन कभी पेड़ों की कटाई, कभी एनओसी और कभी तकनीकी अड़चनों के चलते फाइलें आगे नहीं बढ़ सकीं। अब एक बार फिर से इस सड़क के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Jind Panipat Road Fourlane: पानीपत से दरियापुर मोड़ तक टेंडर जारी
पहले चरण में पानीपत से दरियापुर मोड़ तक लगभग 55 किलोमीटर सड़क के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस चरण के लिए 53 करोड़ 91 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। यह कार्य पीडब्ल्यूडी पानीपत द्वारा कराया जाएगा। पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इसकी पुष्टि की है।
Jind Panipat Road Fourlane: दूसरे चरण में जींद से दरियापुर तक होगा निर्माण
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि दूसरे चरण में जींद से दरियापुर तक लगभग 50 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस चरण पर 59 करोड़ 48 लाख रुपये खर्च होंगे और कार्य को पीडब्ल्यूडी जींद द्वारा पूरा किया जाएगा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार:
पानीपत से सफीदों तक सड़क फोरलेन होगी
जींद से सफीदों तक सड़क को दोनों ओर 3-3 मीटर चौड़ा किया जाएगा
पूरी सड़क का निर्माण नए सिरे से किया जाएगा
HPCC बैठक में शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया
मंत्री पंवार ने बताया कि 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई HPCC बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी दी गई थी। सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी (ड्रेनेज) की उचित व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि भविष्य में सड़क क्षतिग्रस्त न हो।
इस परियोजना से इसराना क्षेत्र, जींद जिले के सफीदों और करनाल जिले के संत विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
Jind Panipat Road News: जींद से पानीपत जाने में लगते हैं दो घंटे
वर्तमान स्थिति में जींद से पानीपत (करीब 75 किमी) की दूरी तय करने में कार से भी लगभग 2 घंटे लग जाते हैं। यदि सड़क चौड़ी और बेहतर हो, तो यही दूरी सवा घंटे में पूरी की जा सकती है।
वहीं जींद से सफीदों (35 किमी) का सफर भी खराब सड़क के कारण बस या निजी वाहन से एक घंटे से ज्यादा समय लेता है। फोरलेन बनने के बाद यात्रा समय में भारी कमी आएगी।



