Haryana Winter Vacation 2026: हरियाणा के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल मुखिया/प्रभारियों को पत्र जारी कर 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि भयंकर ठंड के चलते छोटे बच्चों के स्कूलों में 31 दिसंबर से ही सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। बच्चों के अभिभावकों को स्कूल से मैसज भी आ गए है। ऐसे में बच्चों को एक दिन एक्ट्रा छुट्टी मिलेगी। अभी तक सभी स्कूलों में छुट्टी नहीं घोषित हुई है।
निदेशालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से प्रदेश के सभी विद्यालय पहले की तरह नियमित रूप से खुलेंगे। इस आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को दिए गए हैं।
सभी स्कूलों में अवकाश लागू करने के निर्देश
विद्यालय शिक्षा निदेशालय के पत्र में कहा गया है कि हरियाणा राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उपरोक्त तिथियों के अनुसार शीतकालीन अवकाश अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। इसके लिए सभी जिला व खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्कूलों में आदेश की पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
CBSE और ICSE स्कूलों के लिए भी निर्देश
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवकाश अवधि के दौरान CBSE और ICSE बोर्ड से संबद्ध स्कूल अपने-अपने बोर्ड के नॉर्म्स और दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन कर सकते हैं। हालांकि, विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश की अवधि वही रहेगी।
विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत
जनवरी माह में बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग का यह फैसला विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शीतकालीन अवकाश से छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।



