सिरसा शहर में डबवाली रोड पर बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे लावारिस हालत में एक संदिग्ध बैग पड़ा मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा कारणों से हिसार से बम स्क्वायड टीम को जांच के लिए बुलाया गया।
दैनिक भास्कर के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर बैग को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके को घेर लिया और किसी भी व्यक्ति के उस स्थान के पास जाने पर रोक लगा दी। एहतियात के तौर पर डबवाली रोड पर नाकाबंदी की गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरने के निर्देश दिए गए। खास बात यह रही कि जिस स्थान पर बैग मिला, उसके नजदीक ही एयरफोर्स स्टेशन भी स्थित है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क नजर आईं।
सूत्रों के अनुसार, बम स्क्वायड टीम ने सावधानीपूर्वक बैग को डिस्पोज किया और जांच के दौरान उसमें केवल कपड़े पाए गए। हालांकि, बैग को जिस तरह से वहां रखा गया था, उसे लेकर शुरुआत में सभी आशंकाएं जताई जा रही थीं। मामले को लेकर पुलिस और बम स्क्वायड टीम के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।
फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।



