कहा, देश के अंदरुनी मसलों और संप्रभुता में किसी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा
Iran warns Trump (द भारत ख़बर), तेहरान : आर्थिक अस्थिरता और राजनीतिक संकट से जूझ रहे ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को साफ और सख्त चेतावनी देते हुए उसे ईरान के अंदरूनी मसलों से दूर रहने को कहा है। ज्ञात रहे कि इन दिनों ईरान में आर्थिक हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लाखों लोग सड़कों पर उतरकर हर रोज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगह ये विरोध प्रदर्शन इतने ज्यादा हिंसक हो चुके हैं कि इनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं इन सभी हालात से जूझते हुए ईरान इस संवेदनशील मुद्दे पर बाहरी हस्तक्षेप किसी भी रूप में नहीं चाहता। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने हालात और संवेदनशील बना दिए हैं। इसी बीच तेहरान ने ट्रंप की टिप्पणी को लापरवाह और खतरनाक करार देते हुए साफ चेतावनी दी है कि ईरान की संप्रभुता में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ट्रंप के बयान पर यह बोला तेहरान
तेहरान ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिका के भीतर नेशनल गार्ड की तैनाती करने वाले ट्रंप को यह भली-भांति समझना चाहिए कि सार्वजनिक संपत्ति पर हमले किसी भी देश में स्वीकार्य नहीं होते। ऐसे में ईरान के आंतरिक मामलों पर बयानबाजी न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है। ईरानी नेतृत्व ने आरोप लगाया कि ट्रंप का बयान उन ताकतों से प्रभावित हो सकता है, जो कूटनीति से डरती हैं या उसे अनावश्यक मानती हैं। ईरान ने दोहराया कि उसका इतिहास गवाह है देश के लोग हमेशा बाहरी हस्तक्षेप को सख्ती से खारिज करते आए हैं।
ईरान की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह सतर्क
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि ईरान की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी तरह की संप्रभुता-उल्लंघन की स्थिति में जवाब देने में सक्षम हैं। हम जानते हैं कि कहां और कैसे जवाब देना है, यह संदेश अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका और उसके सहयोगियों को दिया गया। ईरान सरकार का कहना है कि हालिया विरोध प्रदर्शन नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है और अधिकांश प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे हैं। हालांकि, कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनमें पुलिस थाने पर हमला और सुरक्षाबलों पर मोलोटोव कॉकटेल फेंके जाने जैसी घटनाएं शामिल हैं। सरकार ने इन्हें अलग-थलग आपराधिक कृत्य बताया है।

