हरियाणा में सोनीपत जिले के खरखौदा से भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। नगरपालिका में तैनात पटवारी पर अवैध निर्माण के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। शिकायत के बाद विजिलेंस (ACB) टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को नगरपालिका परिसर से हिरासत में ले लिया।
विजिलेंस टीम आरोपी पटवारी को औपचारिक पूछताछ और जांच प्रक्रिया में शामिल करने के लिए अपने साथ ले गई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
क्या है पूरा मामला
खरखौदा क्षेत्र के गांव बरोणा निवासी शीलकराम ने रोहतक एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने सांपला-रोहतक बाईपास पर करीब 280 गज का मकान बनाया हुआ है। प्लॉट पर दो कमरे बने हैं और चारदीवारी भी की गई है।
आरोप है कि नगरपालिका में तैनात पटवारी फूल कंवार (फूल सिंह) ने निर्माण को अवैध बताते हुए मकान गिराने की धमकी दी और इसे न गिराने के बदले ₹40 हजार की रिश्वत की मांग की।
ऑडियो रिकॉर्डिंग बनी कार्रवाई की वजह
पीड़ित ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग विजिलेंस विभाग को सौंपी। रिकॉर्डिंग की पुष्टि के बाद 5 जनवरी को रोहतक एसीबी में मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद एसीबी इंस्पेक्टर जगजीत की अगुआई में कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को हिरासत में लिया गया।
कोर्ट में किया जाएगा पेश
विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड और आगे की जांच की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ाई जा रही है।



