आज भी एक्यूआई 300 के पास, फिलहाल राहत के नहीं हैं आसार
Delhi Pollution Update (द भारत ख़बर), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली व इसके आसपास रहने वाले करोड़ों लोग मौसम की दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर हैं। एक तरफ तो जहां सर्दी अपने पूरे शबाब पर है वहीं प्रदूषण का अत्याधिक स्तर लोगों के लिए परेशानी बन रहा है। बीत दिन जहां दिल्ली की हवा में प्रदूषण की मात्रा बेहद खराब स्थिति में थी वहीं रविवार सुबह भी यह खराब श्रेणी में आंकी गई। रविवार सुबह स्थिति में मामूली सुधार देखने को मिला, जब हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में आ गई।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के अलीपुर में 266, आनंद विहार में 339, अशोक विहार में 309, आया नगर में 227, बवाना में 306, बुराड़ी में 274, और चांदनी चौक इलाके में 332, डीटीयू इलाके में 286, द्वारका सेक्टर-8 में 307, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 199, आईटीओ में 297, जहांगीरपुरी में 342, लोधी रोड में 244, मुंडका में 317, नजफगढ़ में 335 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
2025 में पूरा साल दिल्ली में प्रदूषित रही हवा
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में दिल्ली का वार्षिक औसत एक्यूआई 201 रहा। यह चिंताजनक है कि पूरे साल एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब हवा की गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में रही हो। इस दौरान दिल्ली में 79 दिन संतोषजनक, 121 दिन मध्यम, 86 दिन खराब, 71 दिन बहुत खराब और आठ दिन गंभीर श्रेणी में दर्ज किए गए। 2024 की तुलना में, 2025 में संतोषजनक दिनों की संख्या थोड़ी बढ़ी (66 से 79), जबकि गंभीर श्रेणी के दिनों की संख्या कम हुई (17 से 8)। हालांकि, बहुत खराब दिनों की संख्या लगभग समान रही। रिपोर्ट में बताया गया कि 2025 में एक्यूआई में मामूली सुधार का मुख्य कारण जून और जुलाई के दौरान बेहतर वायु गुणवत्ता रही।
दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण
पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हर रोज सड़कों पर दौड़ रहे वाहन हैं। एक रिपोर्ट हर रोज दिल्ली की सड़कों पर गुजर रहे वाहने वायु प्रदूषण को सबसे ज्यादा बढ़ाते हैं। इसके बाद नंबर आता है दिल्ली व आसपास लगे अनगितन उद्योगों का जिनसे निकलने वाला खतरनाक धुंआ वायुमंडल की परत पर जम जाता है और यह प्रदूषण का बढ़ावा देता है। इसके साथ ही लोगों की लापरवाही जिसमें धूल भरा कचरा खुले में फेंकना, जगह-जगह कूड़े व कचरे में आग लगाना भी प्रदूषण को लगातार बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में ठंड ने तोड़ा डेढ़ दशक का रिकॉर्ड

