उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। चंडीगढ़ के सभी सरकारी, प्राइवेट, गवर्नमेंट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल अब 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्कूल 15 जनवरी को खुलने वाले थे, लेकिन गिरते तापमान और ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा कर दी।
चंडीगढ़ प्रशासन के अनुसार, लगातार ठंड और न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज नियमित रूप से चलती रहेंगी, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी जरूरत पड़ी तो फैसले में बदलाव किया जा सकता है।
वहीं पंजाब में भी कड़ाके की सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। पंजाब सरकार ने ठंड को देखते हुए 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। फिलहाल 14 जनवरी से स्कूल खोलने की योजना है, लेकिन मौसम की गंभीरता को देखते हुए आगे छुट्टियां बढ़ेंगी या नहीं, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
इस बीच पंजाब में लोहड़ी के दिन ठंड को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जो इस सीजन का पहला रेड अलर्ट माना जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक ठंड अपने पीक पर पहुंच चुकी है और 15 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है। कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी दी गई है।
ठंड का सबसे ज्यादा असर बठिंडा में देखने को मिला है, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 0.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह इस सीजन में पंजाब का सबसे कम तापमान है और खास बात यह है कि बठिंडा का तापमान शिमला और मसूरी जैसे पहाड़ी इलाकों से भी कम रिकॉर्ड किया गया है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने लोगों के लिए एहतियात बरतने की एडवाइजरी भी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे सूखी ठंड से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। फाजिल्का के पंजकोसी क्षेत्र में घनी धुंध छाई रही, जिसकी तस्वीर विधायक संदीप जाखड़ ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि सुबह रजाई छोड़कर बाहर निकलना बेहद मुश्किल था, लेकिन जिम्मेदारी निभानी जरूरी है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज हिमाचल से सटे जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी और इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और लुधियाना में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस समय बारिश न होने के कारण सूखी और तीखी ठंड पड़ रही है। हालांकि कुछ इलाकों में धूप निकलनी शुरू हो गई है, जिससे आने वाले दिनों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। 15 जनवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।
इधर पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को खुद को गर्म रखने, सुबह-सुबह टहलने से बचने और बंद कमरों में अंगीठी जलाकर सोने से दूर रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगले करीब 15 दिन तक ठंड का असर बना रह सकता है, इसके बाद मौसम में सुधार की उम्मीद है।



