चांदी में दूसरे दिन भी बड़ा उछाला, 3.23 लाख रुपए प्रति किलो बिकी
Gold Price Update (द भारत ख़बर), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों की मती धातुओं के दाम बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इस तेजी के पीछे जानकारों ने वैश्विक बाजार में बना अनिश्चितता का माहौल और घरेलु बाजार में लगातार बढ़ती मांग को बताया है। दिल्ली में मंगलवार को सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया।
वहीं चांदी फिर एक लंबी छलांग लगाते हुए 3.23 लाख प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। वहीं मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया। बाजार के लिए सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा चांदी की चाल रही है। जिस चांदी को 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से दो लाख रुपये तक पहुंचने में 14 महीने का वक्त लगा था, उसने दो लाख से तीन लाख रुपये का सफर महज एक महीने में ही तय कर लिया।
चांदी ने सोमवार को छूआ था तीन लाख का स्तर
सोमवार को तीन लाख प्रति किलोग्राम का स्तर पार करने के बाद मंगलवार को चांदी 3.20 लाख प्रति किलोग्राम के भाव के करीब पहुंच गई। वहीं, सोना 1.48 लाख के पार चला गया है। एमसीएक्स पर मंगलवार को कीमती धातुओं में भारी खरीदारी देखी गई।
शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट
पिछले दो दिन में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली दिखाई दी। हालांकि सोमवार को गिरावट सामान्य थी लेकिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह से दहल गया। बाजार के इस तरह के बर्ताव से एक ही दिन में निवेशकों को नौ लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। जानकारों ने इस गिरावट के पीछे रुपए की कमजोर हालत, वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती चिंता और अमेरिका द्वारा अन्य देशों के प्रति दिए जा रहे नए बयान बताया गया है।
इस तरह रही शेयर बाजार की चाल
दिन का कारोबारी समय समाप्त होने के समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1065.71 अंक या 1.28 प्रतिशत गिरकर 82,180.47 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 1,235.6 अंक या 1.48 प्रतिशत गिरकर 82,010.58 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 353.00 अंक या 1.38 प्रतिशत गिरकर 25,232.50 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : India-EU FTA : वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर होगा एफटीए : ईयू

