हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है। जिला आयुष समिति रेवाड़ी ने मल्टी पर्पज वर्कर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती पूरी तरह अनुबंध आधार पर की जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भारतीय डाक के जरिए भेजना होगा।
जारी जानकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल एक पद भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवार को 15,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा और कार्यस्थल रेवाड़ी जिला रहेगा। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। तय समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर या एएनएम कोर्स की योग्यता होनी चाहिए। दसवीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय का अध्ययन किया होना भी आवश्यक शर्तों में शामिल है।
आयु सीमा के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे यह भर्ती युवाओं के लिए और भी आकर्षक बन जाती है।
जिला आयुष समिति की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rewari.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियां भरकर संबंधित दस्तावेज संलग्न करने होंगे। आवेदन लिफाफे पर “Application For the post of Multi Purpose Worker” लिखना अनिवार्य है। भरा हुआ आवेदन फॉर्म कार्यालय जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, रविदास मंदिर एवं हॉस्टल, सर्कुलर रोड, मुख्य डाकघर के सामने, रेवाड़ी-123401 (हरियाणा) के पते पर डाक द्वारा भेजना होगा।
उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया किस आधार पर की जाएगी, इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है। सीमित पदों के कारण इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

