नई दिल्ली में दोनों पक्ष करेंगे शिखर सम्मेलन, हो सकती हैं कई अहम घोषणाएं
India-EU Summit (द भारत ख़बर), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज भारत और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों में शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। भारत की तरफ से जहां पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे वहीं यूरोपीय संघ की तरफ से यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा मेजबानी करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सम्मेलन में दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही लंबी वार्ता के समापन की घोषणा कर सकते हैं।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौते(एफटीए) पर आज हस्ताक्षर करेंगे या फिर बाद में होंगे। लेकिन दोनों पक्षों के लिए आज के शिखर सम्मेलन की बहुत ज्यादा महत्ता है। सम्मेलन में मुक्त व्यापार समझौते के अलावा, रक्षा सहयोग और भारतीय कामगारों के लिए यूरोप में अवसरों पर भी बड़े समझौते होने की उम्मीद है।
यूरोपीय संघ भारत के लिए अहम व्यापारिक साझीदार
यूरोपीय संघ एक ब्लॉक के रूप में भारत का सबसे बड़ा गुड्स ट्रेडिंग पार्टनर है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, दोनों के बीच कुल माल व्यापार लगभग 136 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जिसमें भारत का निर्यात 76 बिलियन डॉलर और आयात 60 बिलियन डॉलर था। व्यापार के अलावा, रक्षा और सुरक्षा इस शिखर सम्मेलन का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होगा। दोनों पक्ष एक रक्षा ढांचा समझौता और एक रणनीतिक एजेंडा पेश करने के लिए तैयार हैं।
भारतीयों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
शिखर सम्मेलन का एक अन्य प्रमुख परिणाम भारतीय श्रमिकों की यूरोप में गतिशीलता को सुविधाजनक बनाने वाला समझौता ज्ञापन हो सकता है। यह ईयू के सदस्य देशों के साथ मोबिलिटी पहल को आगे बढ़ाने के लिए एक ढांचा प्रदान करेगा। गौरतलब है कि फ्रांस, जर्मनी और इटली जैसे देशों की भारत के साथ पहले से ही ऐसी साझेदारियां हैं।
ये भी पढ़ें : Bank Strike Today : आज बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल

