Earthquake : तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. 7.8 तीव्रता के भूकंप का क़हर सैकड़ों लोगों पर टूटा है. तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने जानकारी दी है कि भूकंप में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है, वहीं 440 लोग इस आपदा में घायल हुए हैं. ऐसे में तुर्की और सीरिया को मिलाकर मौत का आँकड़ा 500 के पार पहुँच गया है.
द भारत खबर
