कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जिंदगी के लिए दुआ कर रहे फैंस के लिए राहत भरी खबर है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है. राजू अब ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और उन्हें ट्यूब के ज़रिए लिक्विड के तौर पर दूध देना शुरू कर दिया गया है. उनकी हार्ट बीट ठीक तरह से काम कर रही है लेकिन उनके ब्रेन रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है. राजू जब जिम में बेहोश हुए थे तब से एम्स में एडमिट होने के बीच में क़रीब दस मिनट से ज़्यादा समय तक उनके ब्रेन में आक्सीजन सप्लाई बाधित थी जिसके कारण ब्रेन ने रेस्पांड करना बंद कर दिया. एडमिट होने के कुछ देर बाद ही पल्स मिल सकी थी.
राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार,दुआ कर रहे फैंस के लिए राहत भरी खबर
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
