नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। ड्रोन, गुब्बारे, पतंग, चीनी लालटेन और मानव रहित उड़ने वाली वस्तु को पकड़ने के लिए लालकिले पर रडार तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा पतंगों को पकड़ने के लिए 13 और 15 अगस्त को हर बीट में एक बीट सिपाही तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ लालकिले के पास पतंगें उड़ाने की प्रतियोगिता होती है। प्रतियोगिता के तहत पतंग उड़ाने वालों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने सभी को 13 और 15 अगस्त को पतंगें नहीं उड़ाने के लिए जागरूक किया है. हालांकि 15 अगस्त की शाम को पतंगबाजी की प्रतियोगिता की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पतंगें, गुब्बारे बेचने वाले और खरीदने वाले दुकानदारों के साथ बैठकें की गई हैं। पतंग और गुब्बारे की दुकानों के बाहर भी तख्तियां लगा दी गई हैं।
15 अगस्त पर परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, कुछ ऐसी है लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था
Previous Articleलोन लेने वालों को आरबीआई की बड़ी राहत, बैंकों को जारी किया आदेश
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
