नई दिल्ली:देशभर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत की ख़बर है…. रेल किराए में सरकार वरिष्ठ नागरिकों को दोबारा छूट देने की तैयारी कर रही है। संसद की एक स्थायी समिति ने ट्रेन के एसी-3 और स्लीपर श्रेणी के किराए में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने पर विचार करने का सुझाव दिया है। समिति ने कहा कि लगभग ढाई साल पहले कोविड महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न श्रेणियों में खत्म की गई रियायतों की फिर से समीक्षा की जानी चाहिए।
खुशखबरी: वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में दोबारा मिल सकती है छूट, संसदीय स्थायी समिति ने की सिफारिश
Previous ArticlePM Kisan Yojana: 12 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
