राजस्थान:राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया…यहाँ बाबा श्याम के मासिक मेले में तड़के सुबह भगदड़ मच गई. इस घटना में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दरअसल सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ गया, भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. इस अफरा तफरी में तीन महिला भक्तों की मौत हो गई जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया. फिलहाल इस भगदड़ में घायल सभी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.