मध्य प्रदेश:मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कद्दावर बीजेपी विधायक और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक पर एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. यह पहली बार नहीं है जब विधायक पाठक पर मारपीट करने का आरोप लगा है. इससे पहले रवि गुप्ता नाम के एक यूट्यूबर पत्रकार ने अपहरण कर पिटाई करने का आरोप लगाया था. पाठक कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं और अपनी रसूख की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोप है कि रविवार की सुबह संजय पाठक और उसके साथी मदन मोहन चौबे एक जमीन की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने पहुंचे थे. वहां पैतृक रूप से रहने वाले राजीव चौबे की जमीन पर मटैरियल गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि संजय पाठक ने अपने रसूख और पावर के दम पर 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे के साथ मारपीट की.
Katni: कटनी में बुजुर्ग ने बीजेपी विधायक संजय पाठक पर मारपीट का आरोप लगाया, अस्पताल में भर्ती
Previous ArticleMoney Laundering Case: पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत गिरफ्तार
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
