महाराष्ट्र :पात्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत गिरफ्तार कर लिए गए. ईडी ने लगातार पूछताछ के बाद रात 12 बजे संजय राउत को गिरफ्तार किया. आज पीएमएलए कोर्ट में राउत की पेशी है. गिरफ्तारी के बाद संजय राउत के भाई ने आरोप लगाया है कि ईडी झूठे दस्तावेजों के आाधार पर साजिश कर रही है. संजय राउत की गिरफ्तारी के विरोध में शिवसैनिकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. संजय राउत के घर पर जो पैसे मिले हैं उसके बारे में एकनाथ शिंदे ने कहा है कि संजय राउत से ही पूछना चाहिए कि पैसे कहां से आए. संजय राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर शिवसेना महाराष्ट्र के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रही है. मुंबई के अलावा अमरावती, पुणे और नागपुर में शिवसैनिक सड़क पर उतर आए.
Money Laundering Case: पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत गिरफ्तार
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
