झारखंड : झारखंड के पलामू जिले में एक फर्जी आईएएस का पर्दाफाश हुआ है. युवक ने खुद को यूपीएससी परीक्षा में 357वीं रैंक हासिल करने का दावा किया था, जिसके बाद सीएम सोरेन ने उसे सम्मानित भी किया. जब मामले का पर्दाफाश हुआ तो युवक के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज कर लिया गया. सबसे बड़ी चूक सरकार की तरफ से भी हुई है कि बिना वेरीफिकेशन के आखिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भोज में शामिल होने और सम्मानित होने के लिए कैसे किसी को इस तरह से भेज दिया गया. इस गलती का अहसास होते ही सरकार की तरफ से कुमार सौरभ के खिलाफ रांची के धुर्वा थाने में केस दर्ज किया गया है.
फर्जी आईएएस का पर्दाफाश हुआ,फर्जी IAS बनकर सीएम सोरेन के साथ लंच, फोटो भी खिंचवाई
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
