राजस्थान:राजस्थान के बाड़मेर में हुए मिग 21 क्रैश में जान गंवाने वाले दोनों पायलटों की पहचान हो गई है। इनमें विंग कमांडर मोहित राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद हो गए। मोहित राणा, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले थे। उनके पिता राम प्रकाश सेना में कर्नल के पद से रिटायर हुए थे। अभी चंडीगढ़ में रह रहे हैं। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल जम्मू के रहने वाले थे। घटना बाड़मेर गुरुवार को उस समय हुई जब उत्तरलाई एयरबेस से मिग 21 ने उड़ान भरी, इसके कुछ देर बाद ही इसमें हवा में ही आग लग गई। बताया जा रहा है कि दोनों पायलट सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को आबादी से दूर ले गए, नहीं तो विमान एक गाँव के बीचोंबीच बीच गिर जाता और नुकसान ज्यादा हो सकता था। हादसा इतना भयानक था कि एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलटों को बचने का मौका नहीं मिला। ऐसी संभावना है कि उनके प्रयासों की वजह से एयरक्राफ्ट एक खेत में गिरा। जहां ये घटना हुई वहां करीब 15 फीट का गड्ढा हो गया है, उसके आस-पास आधा किलोमीटर के एरिया में आग ही आग नजर आ रहा थी।
